We want your
feedback

हम और हमारी सरकार बिहार कोर्स

Tuesday, 25 June 2019 ADD TO CALENDAR

9:30 AM To 5:30 PM

Patna

Accountability Initiative द्वारा निर्मित यह नया कोर्स – ‘हम और हमारी सरकार‘ – भारत के सामाजिक क्षेत्र कार्यक्रमों, योजनाओं, बजट और निधि प्रवाह के तंत्र को गहराई से समझने के लिए है| कोर्स को 3 मौड्यूल द्वारा सिखाया जाता है :-

1. सरकार क्या है?

2. सरकार कैसे चलती है?

3. सरकार और जनता का क्या रिश्ता है?

जितनी गहराई से जनता सरकार की प्रशासनिक एवं वित्तीय व्यवस्था को समझेगी, वह जान पाएगी कि वास्तव में समस्याएं कहाँ-कहाँ पर हैं। तभी वह सरकार के साथ जुड़कर ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर पायेगी।

यह कोर्स किसके लिए है?

यह कोर्स ऐसे प्रतिभागियों के लिए है जो जमीनी स्तर पर सामाजिक सेवाओं (स्वच्छता, शिक्षा, पोषण इत्यादि) को बेहतर करने के लिए कार्य कर रहे है या जिनका मुख्य उद्देश्य सार्वजानिक क्षेत्र में सक्रीय नागरिक की भूमिका निभाना है| हम संस्थाओं में काम रहे जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक, आउटरीच वर्कर, अन्य फील्ड ऑफिसर एवं यूनिवर्सिटी में पड़ रहे छात्रों से आवेदन प्रपत्र आमंत्रित करते है|

इस कोर्स में प्रतिभागी क्या सीखेंगे?

1. विकेंद्रीकरण क्या है, भारत में विकेंद्रीकरण की आवश्यकता और जमीनी हकीकत की तस्वीर कैसी है और विकेंद्रीकृत व्यवस्था का सेवा वित्तरण पर क्या प्रभाव पड़ता है|
2. सरकार में नौकरशाहों की क्या भूमिका है, वह किस परिवेश में काम करते है, उनको समझना क्योँ जरुरी है और उनके साथ मिल कर कैसे काम किया जा सकता है|
3. सामाजिक क्षेत्र के कार्यक्रमों, योजनाओं, बजट, निधि प्रवाह का तंत्र किस प्रकार का है और इन सभी में किस प्रकार की अलग-अलग जटिलताएं है|
4. स्थानीय सरकार अपने कार्यों एवं क्षमताओं को समझते हुए अच्छी सेवा वितरण में अपनी भूमिका को कैसे निभा सकती है|
5. सामाजिक जवाबदेही के उपकरणों की जानकारी|

दिनांक एवं समयावधि: 25,26,27 जून 2019 (9:30 am to 5:30 pm)

आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जून

ऑनलाइन फॉर्म का लिंक

भुगतान की जानकारी

इस कोर्स की वर्तमान फीस बिहार सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1965 के तहत पंजीकृत संगठनों और छात्रों के लिए 2,950 (GST मिला के) रूपये है|

अन्य सभी संगठनों और प्रतिभागियों के लिए 4,720 (GST मिला के) रूपये है| 12 जून तक चुने प्रतिभागियों को चयन होने की पुष्टि दी जाएगी| पुष्टिकरण के बाद प्रतिभागियों को 17 जून तक फीस का भुगतान करना होगा|

सर्टिफिकेट

इस कोर्स के लिए एकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव, सेंटर फॉर पालिसी के द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा| सर्टिफिकेट के लिए प्रतिभागी को नियमित रूप से कक्षा-कक्ष में सक्रीय भागीदारी निभानी होगी|

सम्पर्क करें

दिनेश कुमार (सीनियर पैसा एसोसिएट, बिहार) 9472558365

उदय शंकर (पैसा एसोसिएट, बिहार) 9693573038

इमेल आईडी: [email protected]