विशेष आयोजन: Covid-19 दौर में गैर सरकारी और नागरिक संस्थाओं की भूमिका
Friday, 31 July 2020 ADD TO CALENDAR
11:00 AM To 12:30 PM
कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ महीने इस देश के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं । ऐसे में ज़मीनीं स्तर पर सेवाएं पहुँचाने में नागरिकों द्वारा गठित संस्थाओं एवं संगठनों ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है । विभिन्न संस्थाएं अपनी ज़िम्मेदारियों को और ज्यादा मज़बूती से निभा रही हैं और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस परिस्थिति का सामना कर रहीं हैं ।
एकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव ग्रुप ऎसी ही कुछ संस्थाओं/संगठनों को इस वेबिनार के माध्यम से एक जगह लाकर उनकी सीख को साझा करने के लिए मंच प्रदान करने का प्रयास कर रहा है ।
इस वेबिनार के माध्यम से हम संस्थाओं की भूमिका, प्रयास, सीख एवं चुनौतियों को न सिर्फ समझेंगे बल्कि संस्थाओं का शासन के साथ आगामी साझेदारियों पर भी चर्चा करेंगे ।
कब: 31 जुलाई 2020
कहाँ: ज़ूम (ऑनलाइन)
मुख्य भाषा: हिंदी
वेबिनार में भाग लेने वाले वक्ताओं के बारे में पढ़िए:
यदि आप इस वेबिनार में भाग लेना चाहते हैं, तो रजिस्टर करने के लिए हमें ईमेल करें: socialmedia@accountabilityindia.org
एकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव के बारे में: एकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव एक अनुसंधान समूह है जो 2008 से शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही को मजबूत करने पर काम कर रहा है । हमने भारत में कुशल सार्वजनिक सेवाओं के वितरण को प्रभावित करने वाली राज्य क्षमताओं और कारकों पर साक्ष्य-आधारित अनुसंधान के माध्यम से ऐसा किया है । हमने बहु-क्षेत्रीय सामाजिक विषय: जैसे शासन प्रक्रिया और बजट पर अध्ययन किया है । शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता जैसे सामाजिक क्षेत्रों को हमने बारीकी से देखा है । हम 5 राज्यों – बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में कार्यरत हैं ।
हमारी कोशिश उत्तरदायी शासन को सक्षम करने की है । हमारा मानना है कि उत्तरदायी शासन हासिल किया जा सकता है यदि सरकारी संस्थान पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से बनाए जाएं और नागरिक मांगों के प्रति जवाबदार हों । इसके साथ ही जागरूक नागरिक की भूमिका इस जवाबदेही व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण है ।
हम सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का हिस्सा हैं, जो भारत की प्रमुख सार्वजनिक नीति थिंक टैंकों में से एक है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स के प्रतिभागियों के दृष्टिकोण से प्रेरित है ।
‘हम और हमारी सरकार’ की उत्पत्ति इस एहसास से हुई कि एकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव की रिसर्च के जांच-परिणाम और नतीजे ज़मीनी स्तर पर पहुँच कर, नागरिकों को सरकार को बेहतर समझने और बेहतर सेवाएँ प्राप्त करने में मददगार हो सकते हैं । एकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव का मानना है कि सरकार और सरकारी प्रतिनिधियों के बारे में यह कोर्स, ‘रिसर्च’ और ‘प्रैक्टिस’ के फासले को कम करके, ज़मीनी स्तर के सामाजिक कार्यकर्ताओं (और नागरिकों) तक यह अमूल्य जानकारी पहुँचा सकता है ।
यह वेबिनार एक सप्ताह भर लम्बे कार्यक्रम – ‘कोरोना महामारी पर भारत की प्रतिक्रिया’ का हिस्सा है ।
ज़ूम app आपको यहाँ से मिलेगा ।