‘हम और हमारी सरकार’ ऑनलाइन कोर्स के बारे में अहम बातें
12 May 2021
भारत एक विशाल देश है और सभी लोगों तक मूलभूत सेवाएं पहुँचाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें अनेकों योजनायें बनाती हैं | लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से नागरिकों तक सरकारी सेवाएं नहीं पहुँच पाती हैं |
सभी नागरिकों तक सरकारी सेवाएं पहुँचाना चुनौतीपूर्ण क्यों हैं ?
एकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव द्वारा शुरू किया गया ‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स ऐसे ही सवालों के जबाव देने का प्रयास करता है | एकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव रिसर्च ग्रुप के तौर पर हम पिछले कई वर्षों से शासन में जवाबदेही और पारदर्शिता को मज़बूत करने पर काम कर रहे हैं | हम सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं का सरकारी आंकड़ों तथा अपने ज़मीनी स्तर पर किये जाने वाले अध्ययनों के आधार पर विश्लेषण करते हैं | इन्ही शोध अध्ययनों के आधार पर ‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स का समेकन किया गया है |
इस कोर्स की क्या विशेषता है ?
यह कोर्स सरकार की संकल्पना के साथ-साथ भारत में विकेंद्रीकरण की व्यवस्था से भी अवगत कराता है | कौन लोग सरकार चलाते हैं, पैसा केंद्र से स्थानीय स्तर तक कैसे पहुँचता है, किस तरह की अड़चने आती हैं जिसकी वजह से यह लाभार्थियों तक समय पर नहीं पहुँच पाता, ऐसे कई सवालों पर ‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स चर्चा करता है |
यह कोर्स क्यों ज़रूरी है ?
नागरिकों को सेवाएं देना सरकार का कर्तव्य है, और अगर सेवाएं बेहतर तरीके से ना मिलें तो अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रियाएं देना नागरिकों का अधिकार भी है | परन्तु इसके लिए एक जागरूक नागरिक के तौर पर हमें पहले यह समझना होगा कि सरकार की संरचना कैसी है |
‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स समस्याओं के साथ-साथ समाधान पर भी चर्चा करता हैं | केस स्टडीज के माध्यम से यह कोर्स बताता है कि कैसे संस्थाएं सरकार में बैठे लोगों के साथ जुड़कर अपने काम को अधिक प्रभावशील बना सकती हैं | बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तथा हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में ज़मीनी स्तर पर कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं में कार्यरत लोगों ने यह कोर्स किया है |
कोविड-19 के दौरान यह कोर्स किस तरह से चलाया जा रहा है ?
कोविड-19 एक ऐसी त्रासदी के रूप में सामने आया जिसके प्रभाव से हर कोई अनभिज्ञ था | पिछले साल कई संस्थाओं द्वारा हमें कोर्स कराने के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा था लेकिन स्थिति को देखते हुए कोर्स के लिए विभिन्न राज्यों में जा पाना संभव नहीं था | हमारी टीम ने लॉकडाउन के समय इसके समाधान पर चिन्तन शुरू किया |
संस्थाओं की मांग को देखते हुए हमने ‘हम और हमारी सरकार’ कोर्स को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ले जाने का निर्णय लिया | ऑफलाइन कोर्स की तरह ऑनलाइन कोर्स की गुणवत्ता को कायम रखना हमारे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था |
हमारी टीम ने कुछ महीनों की मेहनत के बाद कोर्स की गुणवत्ता और सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए इस कोर्स का ऑनलाइन प्रारूप तैयार किया | यह ऑनलाइन कोर्स अब लोगों के साथ साझा कर दिया गया है और विभिन्न संस्थाओं से साथी इस प्लेटफार्म के ज़रिये हमसे जुड़ रहे हैं |
आप इस कोर्स से कैसे जुड़ सकते हैं ?
‘हम और हमारी सरकार‘ ऑनलाइन कोर्स से जुड़ने के लिए यहाँ रजिस्टर करें |
हमने एक ऐसी संस्थागत व्यवस्था भी बना रखी है जिसके तहत कोर्स पूरा होने के बाद भी हम आपके साथ जुड़े रहेंगे | इसी व्यवस्था के अंतर्गत प्रतिभागी शासन से जुड़े किसी भी सवाल को हमसे [email protected] पर पूछ सकते हैं | हमारी टीम उन सवालों का जवाब एक सप्ताह के अंदर देने का प्रयास करती है |
इंद्रेश Accountability Initiative में सीनियर पैसा एसोसिएट के तौर पर काम कर रहे हैं |