We want your
feedback

Photo Essay : Six years of “PAISA”

accountability

7 April 2015

दिनेश कुमार 

“पैसा” परियोजना की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई। 6 साल के अनुभवों को एक photo essay के रूप में प्रस्तुत किया गया है। 


 शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद विद्यालयों में भवन निर्माण से लेकर और भी बहुत सारे योजनाओं के लिए अनुदान दी जाने लगा | परन्तु जब विद्यालयो में प्रधान शिक्षक से बात करने से पता चला की विद्यालयो को अनुदान समय पर नही दिया जाता है, और जो अनुदान दिय जाते है वह पर्याप्त नहीं है, विद्यालय के पास अपना कोई प्लान नही है | इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कुछ सवाल लेकर “पैसा” टीम प्रधान शिक्षक के पास पैसा नाम के सर्वे हेतु गए – मुख्य सवाल था —  

  • पैसा कहाँ और कब जाता है ?
  • विद्यालय पैसा कितना और कब प्राप्त करता है ?
  • क्या विद्यालयों को अपने आवश्यकताओ की पूर्ती हो पाती है ?
  • विद्यालय में जो राशि दी जाती है उसके परिणाम क्या निकला ?

Add new comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *