We want your
feedback

पैसा: छत्तीसगढ़ की सामाजिक क्षेत्र योिनाओं का जिश्लेषण

Accountability Initiative Staff
(2016)

हम इस अध्ययन हेतु तमाम सुजिधाएं उपिब्ध कराने के जिए छत्तीसगढ़ सरकार के अजधकाररयों के अत्यंत आभारी हैं। यह अध्ययन श्री अजमत अग्रिाि )सजचि, जित्त और िाजणस्ज्यक कर, छत्तीसगढ़ सरकार( और श्री डी.एस. जमश्रा )पूिण अपर सजचि, जित्त और जनयोिन, छत्तीसगढ़ सरकार( के प्रोत्साहन और मागणदिणन के जिना संभि ही नहीं था। अपने-अपने कायाणियों से जद्वतीयक आंकड़े उपिब्ध कराने के जिए हम श्री िगदंिा पांडे, प्रोग्रामर, एसएसए, राज्य कायाणिय; श्री अस्खि रायज़ादा, संयुक्त जनदेिक, आरएमएसए राज्य कायाणिय और श्री नाईक, संयुक्त जनदेिक, एमडीएम, राज्य कायाणिय के जििेष रूप से िुिगुिार हैं। हम अध्ययन के दौरान आिश्यक सहयोग देने के जिए श्री जनमणि चौधरी, मजहिा एिं िाि जिकास राज्य कायाणिय; श्रीमती जिस्टीना िाि, मजहिा एिं िाि जिकास राज्य कायाणिय; श्री मोहम्मद क़ैसर, जमिन जनदेिक, एसएसए राज्य कायाणिय और श्री मयंक िारिाड़े, जनदेिक एमडीएम राज्य कायाणिय को धन्मिाद देते हैं। श्री रािेि जससौजदया, जित्त जनयंत्रक, जित्त जिभाग ने हमें जिक्षा जिभाग में िेखांकन प्रणािी के कामकाि के िारे में िहुमूल्य िानकारी दी। ररपोटण की उत्कृष्ट्ता में इन अजधकाररयों का भी योगदान है।

Download PDF

This browser does not support PDFs. Please download the PDF to view it.